While Cheteshwar Pujara had a quiet start to the India-Australia Test series, he ended the series as India's second-highest run-getter with 271 runs, including three fighting half-centuries in crunch situations. More than the runs he scored, Pujara stood tall during India's epic 2-1 series win.
ब्रिसबेन टेस्ट में अपने शरीर पर घातक गेंदों को झेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ हर कोई कर रहा है. चेतेश्वर पुजारा की साहसिक पारी के चलते भारत सिडनी में तीसरा ड्रॉ कराने में सफल रहा जबकि ब्रिसबेन में उसने तीन विकेट से जीत दर्ज की. चेतेश्वर पुजारा के रवैये से हरभजन सिंह बेहद प्रभावित हैं. भज्जी का कहना है कि वह हमेशा अपने ऑल-टाइम इलेवन में पुजारा को रखेंगे.
#CheteshwarPujara #HarbhajanSingh #TeamIndia